Posts

Showing posts from July, 2017

MATH 03

Image
अंकगणित एवं सामान्य गणित प्रश्न हल सहित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी अंकगणित एवं सामान्य ​गणित के यह प्रश्न आपको इसके पैटर्न समझने में मदद करेंगे व इसके अध्ययन से आपका बुद्धि विकास के साथ-साथ ज्ञानवर्द्धन भी होगा। ( पिछले प्रश्नों  1-70 के लिए क्लिक  करें ) 71.  √ 625/5× √ 144/3×0.07 का मान होगा–  (a) 14 (b) 0.140 (c) 1.40 (d) 140 ( Ans :  c) संकेत:  ? = 25/5×12/3×0.07 = 5×4×0.04 = 1.4  72. किसी निश्चित धन पर 2 वर्ष में चक्रवद्धि ब्याज रु. 41 तथा साधारण ब्याज रु. 40 हैं। ब्याज की दर कितनी प्रतिशत होगी?  (a) 5 (b) 6 (c) 8 (d) 4 ( Ans :  a) संकेत:  दर = (41 – 40) × 100/ 40/2×1  = 1 × 100/20 = 5% 73. किसी परीक्षा में 38% परीक्षार्थी सामान्य ज्ञान में फेल हुए, 29% परीक्षार्थी गणित में तथा 10% परीक्षार्थी दोनों में फेल हुए, तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत परीक्षार्थी पास होंगे?  (a) 45 (b) 43 (c) 50 (d) 40 ( Ans :  b) संकेत:  दोनों विषयों में पास परीक्षार्थी  = 100 – [(38 + 29) – 10] = 100 – (67 – 10) = 43  74. कोई व्यापारी अपनी खाद्य वस्तु की कीमत को 10%

MATH 02

Image
सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी अंकगणित एवं सामान्य ​गणित के यह प्रश्न आपको इसके पैटर्न समझने में मदद करेंगे व इसके अध्ययन से आपका बुद्धि विकास के साथ-साथ ज्ञानवर्द्धन भी होगा। ( पिछले प्रश्नों  1-40 के लिए क्लिक  करें ) 41. यदि '+' का अभिप्राय '×' हो, '×' का अभिप्राय ' » ' हो, ' » ' का अभिप्राय '–' हो तथा '–' का अभिप्राय '+' हो, तो 128 + 2 – 4 × 2 + 28  »  6 का मान है–  (a) 300 (b) 306 (c) 310 (d) 312 ( Ans :  b) संकेत:  प्रश्नानुसार, चिन्ह परिवर्तन करने पर  128 × 2 + 4  »  2 × 28 – 6 = 256 + 2 × 28 – 6 = 256 + 56 – 6 = 312 – 6 = 306  42. यदि '*' का तात्पर्य '+', '$' का तात्पर्य '×', '#' का तात्पर्य ' » ' तथा '@' का तात्पर्य '–' हो, तो 552 # 12 $ 2 * 15 @ 27 का मान है–  (a) 70 (b) 80 (c) 95 (d) 105 ( Ans :  b) संकेत:  प्रश्नानुसार, चिन्ह परिवर्तन करने पर  552  »  12 × 2 + 15 – 27  = 46 × 2 + 15 – 27  = 107 – 27 = 80  43. किस धन पर 2 1/

MATH 01

Image
पिछली रेलवे परीक्षाओं (RRB Exams) जैसे रेलवे संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा गैर तकनी​की, असिस्टेन्ट स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, ईसीआरसी, कॉमर्शियल अप्रैन्टिस आदि में अंकगणित एवं सामान्य गणित (Arithmetic and General Mathematics) पर पूछे गए अति उपयोगी 100 प्रश्नों का संग्रह हम यहां दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप आगामी रेलवे परीक्षा में इसके प्रश्नों का पैटर्न को समझते हुए अपनी तैयारी को श्रेष्ठ स्वरूप दे सकते है। 1. log 10000 का मान है–  (a) 4 (b) 8 (c) 5 (d) 1 ( Ans :  a)  संकेत:  log 10000 = log 10  10 4 =4  2. एक लड़का 12 किमी/घण्टा की औसत गति पर स्कूल पहुँचने के लिए 20 मिनट लेता है। यदि उसे 15 मिनट में स्कूल पहुँचना है, तो औसत गति..... होनी चाहिए।  (a) 14 किमी/घण्टा (b) 15 किमी/घण्टा (c) 16 किमी/घण्टा (d) 18 किमी/घण्टा ( Ans :  c)  संकेत:  स्कूल की दूरी =12×20/60=4 किमी  अब उसकी चाल =दूरी/समय=4/15/60  =16 किमी/घण्टा  3. यदि किसी वर्ग की भुजा दोगुनी कर दी जाए, तो क्षेफल–  (a) दोगुना होता है (b) 4 गुना होता है (c) 8 गुना होता है (d) 16 गुना होता है ( Ans :  b)  संकेत:  प्रश्नानुसा